Saturday, March 9, 2024

घूमने जाने के लिए शिक्षक को पत्र लिखिए

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तो आज हम आपको बहुत ही अच्छा जानकारी देने वाले है।जो की अगर आपको कोई भी व्यक्ति का किसी चीज का आवेदन पत्र लिखने की कोशीस करते है।ओर आप कही नही लिख पा रहे है तो चालिया आगे जानते है आवदेन पत्र कैसे लिखें।




तो शायद आपका दिमाग़ में आ रहा होगा की कोन आवेदन पत्र छात्र / छात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। वो छुट्टी के संबंध में। 

जब भी आप अपना स्कूल में किसी कारण वश स्कूल नहीं जा पाते हो जैसे अचानक बीमार हो जाना, भईया या दीदी का शादी हो , आदि तो आपको एक दिन पहले स्कूल में आवेदन पत्र जमा करना होता है या फ़िर छुट्टी लेने के बाद जब फिर दुवारा स्कूल जाते हो तो जमा करना होता है। तो इसमें आपका दिमाग में आता होगा की इस बारे में आवेदन पत्र तो सब कोई अपने से लिख लेता है। 



हां आवेदन पत्र सभी कोई तो लिख लेता है लेकिन एक अच्छा और सटिक आवेदन पत्र बहूत ही कम लोग लिख पाते है जिससे उस छात्र या छात्रा का अपने प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या के पास सर झुक जाता है बोलने कब अर्थ यह है की इस छात्र या छात्रा का उस प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या से भरोशा खत्म हो जाता है। 

तो अब आपका दिमाग में चल रहा होगा की अच्छा और सटिक आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। 


तो आइए बताते हैं। 


  • सबसे पहले आपको हर आवेदन पत्र की तरह इसमें भी सेवा में से ही शुरू करना है 


  • उसके बाद आप जिस ब्रांच के लिए लिख रहे हो जैसे हम अभी स्कूल के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या बारे में लिखने के लिए बताएंगे। 


  • फिर उसका पता लिखना है जहां पर स्कूल स्थित है जैसे पंचवट्टी पब्लिक स्कूल 

      गिरिडीह,बरगंडा,पवार हाउस


  • उसके बाद फिर एक लाइन छोड़ के विषय लिखना विषय में केवल 10 शब्दों से ज्यादा प्रयोग न करे जैसे छुट्टी के संबंध में।


  • जिस व्यक्ति के पास आवेदन पत्र लिख रहे हो उसका सम्मान देने के लिए महोदय/महोदया शब्दों का प्रयोग करना है। 


  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र का main part पे आ जाना है। इस part में आपको पूरा विस्तार से बताना है क्यों अनुपस्थित स्कूल कर रहे हो या करेगा। इस part में केवल 50 से 60 शब्दों का ही इस्तेमाल करना है। 


  • इसके बाद फिर आपको अंतिम लाइन में विनम्र शब्दों का उपयोग करना है। जैसे कृप्या आपसे विनम्र है की इस अवकास आवेदन पत्र को स्वीकार करें। 


  • उसके नीचे एक लाइन छोड़ के धन्यबाद लिखना है। 


  • उसके नीचे लाइन मेंआपका आज्ञाकारी लिखकर नाम, कक्षा और रोल नंबर लिखना है। 



प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या के पास एक आवेदन पत्र लिखें जिसमे माता पिता के साथ घूमने जाने हेतु दस दिन कि छुट्टी चाहिए। 


सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य/ श्रीमती प्रधानाचार्या

पंचवट्टी पब्लिक स्कूल 

गिरिडीह,बरगंडा,पवार हाउस


विषय– छुट्टी के संबंध में। 


महोदय/महोदया,

                        सविनय निवेदन यह है कि मै आपके स्कूल का छात्र कामदेव कुमार कक्षा दशम में पढ़ता हूं। मेरे माता–पिता टूर पर बनारसी घूमने जा रहे है। उनके साथ में भी जाना चाहते है मेरे माता–पिता साथ में ले जाने के लिए सहमत है इसीलिए मुझे 15  दिन छुट्टी के लिए अवकास पत्र लिख रहा हूं। 

कृप्या आपसे विनम्र है की इस अवकास आवेदन पत्र को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। 


धन्यवाद 


दिनांक …..


आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम……..

कक्षा .......

रोल नम्बर........





No comments:
Write comment